Best IAS UKPSC Coaching in Dehradun

बीडब्लू एफ वर्ल्ड जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में लक्ष्य सेन ने कांस्य पदक

बीडब्लू एफ वर्ल्ड जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में लक्ष्य सेन ने कांस्य पदक

 
कनाडा के मार्कहम में आयोजित बीडब्लू एफ वर्ल्ड जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में लक्ष्य सेन ने कांस्य पदक अपने नाम किया है। इस साल लक्ष्य का यह तीसरा पदक है। इस चैम्पियनशिप में सात साल पहले समीर वर्मा ने कांस्य पदक हासिल किया था।
चैंपियन लक्ष्य को इस बार पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। लक्ष्य को सेमीफाइनल में थाईलैंड के कुनलावुत वितिदसार्न ने 20-22, 21-16, 21-13 से मात दी। बता दें कि पूर्व में लक्ष्य ने एशियन चैंपियनशिप के फाइनल में थाईलैंड के इसी खिलाड़ी को फाइनल में सीधे सेटों से हराकर स्वर्ण पदक जीता था। बीडब्लू एफ वर्ल्ड जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का एकमात्र स्वर्ण पदक भारत की सबसे अनुभवी बैडमिटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के नाम है। उन्होंने 2008 में यह उपलब्धि हासिल की थी। लक्ष्य सेन अपनी सफलता का श्रेय दादाजी स्व. सीएल सेन, पिता डीके सेन, मेंटर प्रकाश पादुकोण और विमल कुमार को दिया है।

Exit mobile version