Congratulations!!Shilpa Bhatia for being selected in ESO Exam 2018 conducted by UKPSC

💐
💐

Shilpa Bhatia for being selected in ESO Exam 2018 conducted by UKPSC

Congratulations!! 💐💐Shilpa Bhatia for being selected in ESO Exam 2018 conducted by UKPSC.कभी कभी कोई खुशी इतना अचानक से आती है कि आपको विश्वास नहीं होता है. ऐसी ही खुशी का विषय है #शिल्पा भाटिया जी का UKPSC द्वारा आयोजित Economic and statistics OFFICER Exam 2018 मे 8वीं रैंक पर चयन lसाक्षात्कार की तैयारी के लिए शिल्पा जी ने SAMVEG IAS से संपर्क किया और जुड़ गयी.इस परीक्षा के INTERVIEW मे उन्हें सबसे उच्च स्कोर प्राप्त हुआ. उन्हे 25 मे से 18 मार्क्स मिले. वह इसके लिए सर्वथा योग्य थी I हम लोगों का फीडबैक भी ऐसा ही था. इंटरव्यू में कुछ प्रश्न तो हू ब हू SAMVEG IAS जैसे पूछे गये.खुशी इस बात कि और ज्यादा है कि आपके पास एक स्टुडेंट आए और वह न केवल सिलेक्ट हो बल्कि सबसे ज्यादा नंबर भी लाए. सब ईश्वर का आशीर्वाद एवं स्टूडेंट की मेहनत का परिणाम है शिल्पाजी को इस सफलता के लिए SAMVEG IAS की तरफ से पुनः हार्दिक बधाई 💐💐. SAMVEG IAS उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है.#shilpabhatiahttps://www.facebook.com/shilpa.bhatia.sgrr7564

No photo description available.
Image may contain: 1 person, sitting, text that says 'SAMVEG IAS,'