Best IAS UKPSC Coaching in Dehradun

Bal krishanan of Patanjali got UNSDG award for health sector programme

पतंजलि संस्थान के प्रमुख आचार्य बालकृष्णको योग एवं आयुर्वेद में नवीन अनुसंधान के जरिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में योगदान के लिए संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनाइटेड नेशन्स सस्टेनेबल डिवेलपमेंट गोल द्वारा विश्व के 10 सबसे प्रभावशाली व्यक्तित्व की श्रेणी में सम्मानित किया गया है। 

उत्तराखंड के हरिद्वार में बाबा रामदेव ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि आचार्य बालकृष्ण ने यह पुरस्कार हाल में जिनेवा में केन्या के राष्ट्रपति उहुरू केन्यात्ता से ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि पहली बार किसी भारतीय को यह सम्मान मिला है और इस सम्मान से न केवल भारत का गौरव बढ़ा है बल्कि पूरे विश्व में भारत की वैज्ञानिक और पारंपरिक चिकित्सा पद्धति योग और आयुर्वेद की स्वीकार्यता को बल मिला है। 

Exit mobile version