Best IAS UKPSC Coaching in Dehradun

IIT-BHU को मिला देश में बना पहला सुपर कंप्‍यूटर ‘परम शिवाय’

IIT-BHU को मिला देश में बना पहला सुपर कंप्‍यूटर ‘परम शिवाय’
पीएम मोदी ने मंगलवार को आईआईटी बीएचयू में एक ऐसे सुपर कंप्यूटर का लोकार्पण किया, जिसे पूरी तरह से भारत में ही बनाया गया है।
डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए राष्‍ट्रीय सुपर कंप्‍यूटिंग मशीन (एनएसएम) के तहत यह सुविधा आईआईटी बीएचयू में शुरू की गई है।

आईआईटी के निदेशक प्रफेसर प्रमोद कुमार जैन ने बताया कि सेंटर फॉर डिवलेपमेंट ऑफ अडवांस कंप्‍यूटिंग (सी-डैक) ने एनएसएम श्रृंखला के तहत #833 टेराफ्लॉप क्षमता का प्रथम सुपर कंप्‍यूटर ‘परम शिवाय’ का निर्माण किया है।


सुपर कंप्‍यूटर का प्रयोग जलवायु मॉडलिंग, मौसम की भविष्‍यवाणी, अंतरिक्ष इंजिनियरिंग, भूकंपीय विश्‍लेषण, वित्त आपदा सिमुलेशन और प्रबंधन, वृहद डाटा अनैलेटिक्‍स, सूचना संग्रह आदि क्षेत्रों में भी किया जा सकेगा। 
……..इसके अलावा नवोदय विद्यालयों के छात्रों को बेसिक सुपर कंप्‍यूटिंग से भी परिचित कराया जाएगा। आम आदमी से संबंधित समस्‍याओं जैसे सिंचाई योजना, यातायात प्रबंधन, सस्‍ती दवाओं की खोज आदि का भी निवारण किया जाएगा।

Exit mobile version