औली में तीन दिवसीय नेशनल नाॅर्डिक एवं एल्पाईन स्कीइंग और स्नो वोर्डिंग प्रतियोगिता

विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा केन्द्र औली में तीन दिवसीय नेशनल नाॅर्डिक एवं एल्पाईन स्कीइंग और स्नो वोर्डिंग प्रतियोगिता का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मंगलवार को मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल ने विधिवत शुभारंभ किया।

इस प्रतियोगिता में आर्मी, आईटीबीपी, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, दिल्ली तथा #Uttarakhand की टीमें प्रतिभाग कर रही है।

आईटीबीपी के व्यू प्वाइंट प्रांगण में आयोजित उद्घाटन समारोह में सभी टीमों ने राष्ट्रीय घ्वज के साथ नेशनल प्रतियोगिता मनाली के विजयी खिलाड़ी अतुल भट्ट की अगुवाई में मार्च पास कर मुख्य अतिथि को सलामी दी।

इस दौरान प्रसिद्ध लोक गायक दरवान नैथवाल, पूनम सती एवं उनकी टीम ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी

पर्यटन सचिव श्री दिलीप जावलकर ने बताया कि औली के 1300 मीटर स्नो स्लोप पर तीन दिवसीय नेशनल नाॅर्डिक एवं एल्पाईन स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के पहले दिन 1100 मीटर दूरी की सुपर जांइट सलाम स्नो रेस (सुपर जी) प्रतियोगिता संपन्न हुई।

Image may contain: one or more people, sky and outdoor