UKPSC PRE 2023 CRASH COURSE

UKPSC PRE 2023 CRASH COURSE : UKPSC UPPER+LOWER +RO PRE

For Admission in batch fill the google form and join the course :

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdZTtsAzozWrc7dj2vL8mhH-2V-AkXCMRcl8D3fiCgvPsPUUA/viewform?usp=pp_url

Hello friends
Friends, all of you are well familiar with the calendar of the Commission. According to the calendar, UKPSC Pre Exam is hardly 80 days later and there are reports in the newspapers that the pattern of UKPSC is being changed by the Commission.
Till now, the official pattern and syllabus has not been issued by the commission, but whatever change will happen in the prelims exam, the chances of which are very less, but the basic general study which is necessary for the prelims, will not change much. The important facts of History, Polity, Economics, Geography, Science, Uttarakhand special all will remain the same. There may be a slight change in their framing, the questions may be made a little tougher but the syllabus will remain almost the same as before at the Pre level.

Time is very short. There is a constant request from the students whether SAMVEG IAS is going to start any crash course for this exam?
Although the notification of any exam has not come yet and as we had analyzed in the previous video that it is very difficult to get the notification of any exam before 60 days.
In such a situation, if anyone wants to do some kind of crash course, for them, Sanveg IAS is going to conduct a strategy class on 9th April. Where in such a short time, how to prepare for upper and lower PCS, this topic will be discussed. This class will be online for all on samveg ias dehradun app and will be offline at Samveg IAS Center.

For the students who want to join it, we have created a strategy class batch whose code is being shared with you. You will download the app from play store with the name SAMVEG IAS DEHRADUN, then go to batch, click for new batch and enter that code and your batch will be joined. Or simply download the app and send a message Can

Samveg IAS is starting a new crash course from 10th April 2023 keeping in mind UKPSC UPPER+ LOWER PCS+RO Pre. Candidates who are in need of any kind of guidance or classes can join this course without wasting any time. If for some reason the exam is postponed from 15 days to 1 month, then it will be better for everyone. Otherwise, we will try to cover the syllabus in as little time as is left.

English medium time is from 7:15 to 9:00 in the morning and Hindi medium is from 6:00 to 8:00 in the evening. So that the working candidates can also join it. To take admission in the course, you have to fill a google form, its details are given in the description of the video.


The fee for this entire course has been kept very low, offline class will run at the center, if any student wants to do class there, then his fee is ₹ 12000. On the other hand, if a candidate wants to do online course, then his fee is only ₹ 9000. In this, the entire course of general study, current affairs, Uttarakhand special everything will be included. And the most important thing that Sanveg IAS is going to start a test series for a lower PCS and RO after 15th April, its 16 tests will be available free of cost to all the candidates who are joining this course.
The work done with dedication and hard work never goes waste. Select the course as per your requirement. For those candidates who have given pre and preparation is good, SAMVEG IAS is coming up with test series in few days.

दोस्तों नमस्कार
दोस्तों आप सभी आयोग के कैलेंडर से भली -भांति परिचित है |कैलेंडर के हिसाब से यूकेपीएससी प्री एग्जाम मुश्किल से 80 दिन बाद है और समाचार पत्रों में जैसी सूचनाएं है की आयोग द्वारा यूकेपीएससी का पैटर्न बदला जा रहा है.
अभी तक आयोग की तरफ से ऑफीशियली पैटर्न और सिलेबस जारी नहीं किया गया है लेकिन प्रीलिम्स परीक्षा में जो भी बदलाव होगा ,जिसके चांस बहुत कम है लेकिन जो बेसिक जनरल स्टडी प्रीलिम्स के लिए आवश्यक है उसने बहुत ज्यादा परिवर्तन नहीं होना | जो महत्वपूर्ण तथ्य हिस्ट्री, पॉलिटी , इकोनॉमिक्स, भूगोल ,साइंस, उत्तराखंड विशेष सब समान ही रहेगा | हो सकता है कि उनकी फ्रेमिंग में थोड़ा परिवर्तन रहे, प्रश्न थोड़े कठिन बनाए जा सकते हैं लेकिन सिलेबस करीब-करीब पहले जैसा ही रहेगा प्री स्तर पर |

समय बहुत कम है. छात्रों का लगातार आग्रह है कि क्या SAMVEG IAS कोई क्रैश कोर्स इस परीक्षा के लिए स्टार्ट करने वाला है ?
हालांकि अभी किसी भी परीक्षा का नोटिफिकेशन नहीं आया है और जैसा की पिछली वीडियो में हम लोगों ने विश्लेषण किया था कि बहुत मुश्किल है कि 60 दिन से पहले किसी परीक्षा का नोटिफिकेशन आए|
ऐसी स्थिति में यदि कोई किसी तरह का क्रैश कोर्स करना चाहते हैं इनके लिए संवेग आईएएस 9 अप्रैल को एक स्ट्रॅटजी क्लास करने जा रहा है. जहां पर इतने कम समय में आप अपर एवं लोअर पीसीएस की तैयारी कैसे की जाए इस विषय पर चर्चा की जाएगी| यह क्लास ऑनलाइन सभी के लिए samveg ias dehradun app पर होगी और ऑफलाइन संवेग आईएएस सेंटर पर होगी |

जिन छात्रों को इसे ज्वाइन करना है , हमने एक स्ट्रॅटजी क्लास बैच बनाया है जिसका कोड आपके साथ शेयर किया जा रहा है। आप ऐप डाउनलोड करेंगे प्ले स्टोर से SAMVEG IAS DEHRADUN नाम से ,उसके बाद बैच पर जाएंगे, क्लिक करें न्यू बैच के लिए और उस कोड को इंटर करेंगे और आपका बैच ज्वाइन हो जाएगा |या साधारण तरीके से ऐप डाउनलोड करके उसमें एक मैसेज भी भेज सकते हैं।

संवेग IAS 10 अप्रैल 2023 से एक नया क्रैश कोर्स UKPSC UPPER+ LOWER PCS+RO Pre को ध्यान में रखकर शुरू कर रहा है। जिन अभ्यर्थियों को किसी तरह का मार्गदर्शन या क्लास करने की जरूरत लग रही, वह बिना समय नष्ट किए हुए इस कोर्स को ज्वाइन कर सकते हैं। यदि किसी कारणवश परीक्षा 15 दिन से 1 माह तक स्थगित भी होती है तो वह सभी के लिए बेहतर रहेगा| अन्यथा अभी जितना कम समय बचा है हम लोग सिलेबस को उतने समय में कवर करने की कोशिश करेंगे |

अंग्रेजी माध्यम का टाइम सुबह का 7:15 से 9:00 तक है और हिंदी माध्यम शाम को 6:00 से 8:00 बजे | जिससे कि कामकाजी अभ्यर्थी भी इसको ज्वाइन कर सकें |कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको एक गूगल फॉर्म भरना है उसका डिटेल वीडियो के डिस्क्रिप्शन में दिया हुआ है
इस पूरे कोर्स की फीस काफी कम रखी गई है ऑफलाइन क्लास सेंटर पर चलेगी अगर वहां कोई स्टूडेंट क्लास करना चाहते हैं तो उसकी फीस ₹12000 . दूसरी तरफ अगर कोई कैंडिडेट ऑनलाइन कोर्स करना चाहता है तो उसकी फीस मात्र ₹9000 | इसमें जनरल स्टडी का संपूर्ण कोर्स, करंट अफेयर, उत्तराखंड विशेष सब कुछ सम्मिलित रहेगा। और सबसे खास बात जो संवेग आईएएस एक लोअर पीसीएस और RO के लिए एक टेस्ट सीरीज 15 अप्रैल के बाद शुरू करने वाला है उसके16 टेस्ट सभी अभ्यर्थी जो इस कोर्स को ज्वाइन कर रहे हैं उनको मुफ्त मे उपलब्ध रहेगी |
लगन एवं मेहनत से किया गया कार्य कभी बेकार नहीं जाता है | अपनी आवश्यकता के अनुसार कोर्स का चयन करें। जो अभ्यर्थी पहले प्री दे चुके और तैयारी अच्छी है उनके लिए ,SAMVEG IAS कुछ दिनों में टेस्ट सीरीज लेकर आ रहा है

Want to be the first one to receive the new Content?

Enter your email address below and we'll send you the notes straight to your inbox.

Thank You For Subscribing

This means the world to us!

Spamming is not included! Pinky promise.