फिल्म बधाई हो के संवाद लिखने वाले दून के अक्षत को मिला फिल्म फेयर अवार्ड

नैनीताल में जन्में और मूलरूप से पौड़ी के टंडोली गांव निवासी अक्षत घिल्डियाल को फिल्म ‘बधाई हो’ के संवाद लेखन के लिए फिल्म फेयर अवार्ड मिला है। बधाई हो अक्षत की पहली फिल्म है। इस फिल्म की स्टोरी भी उन्होंने शांतनु श्रीवास्तव के साथ मिलकर लिखी है।

अक्षत घिल्डियाल को फिल्म 'बधाई हो' के संवाद लेखन के लिए फिल्म फेयर अवार्ड मिला