New General Study batch _4th January-2021
जब आप किसी बड़े exam की तैयारी करते हैं तो बीच बीच मे खुद से प्रश्न करना भी ज़रूरी होता है जैसे कि जिस तरह से हम तैयारी कर रहे है क्या उतने मात्र से परीक्षा पास की जा सकती है या फिर सही दिशा मे कुछ और मेहनत की जा सकती है.प्रश्नो का अभ्यास भी उतना ही ज़रूरी है जितना पढ़ना .जो सब्जेक्ट आप पढ़ते हैं थोड़ी सी और मेहनत करके उसके पुराने प्रश्न भी सॉल्व कर लिए जाएँ तो पूरी मेहनत सार्थक हो सकती है|