Institutional training of UKPCS 2016 for DSP started
आज दिनांक 15 जून 2020 को श्री अनिल के रतूड़ी, DGP Sir द्वारा पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय नरेन्द्रनगर में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक एवं जिला कमाण्डेंट होमगार्ड के आधारभूत प्रशिक्षण का ऑनलाइन उद्घाटन किया गया”
प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए DGP Sir द्वारा उनके पुलिस विभाग में आगमन का स्वागत किया गया। प्रशिक्षुओं को पुलिस विभाग की वर्तमान परिस्थितियों एवं वर्तमान सामाजिक समस्याओं में पुलिस की भूमिका को रेखांकित करते हुए भविष्य के लिए तैयार रहने हेतु निर्देशित किया गया।
श्री अनिल के रतूड़ी, DGP Sir द्वारा प्रशिक्षुओं एवं पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय के अधिकारियों को COVID-19 के दृष्टिगत सावधान रहने तथा इस सम्बन्ध में केन्द्र व राज्य सरकार एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्गत शासनादेश एवं निर्देशों का कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही प्रशिक्षुओं को शारीरिक दक्षता, व्यायाम एवं अन्तःकक्ष प्रशिक्षण में सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करने हेतु भी निर्देशित किया गया।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 बैच के 18 पुलिस उपाधीक्षक एवं 2 कमाण्डेन्ट होमगार्ड द्वारा 31 मई 2020 को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में आधारभूत प्रशिक्षण हेतु अपना आगमन कराया गया, जहां 14 दिन की क्वारन्टीन अवधि पूर्ण करने के पश्चात आज से उनका प्रशिक्षण प्रारम्भ हो गया है। प्रशिक्षुओं में से 13 पुरुष तथा 7 महिला अधिकारी है, जिसमें 18 प्रशिक्षु बीटेक, 2 स्नाकोत्तर एवं 15 ऐसे प्रशिक्षु है जिन्होने पुलिस विभाग में आने से पूर्व अन्य विभाग में अपनी सेवाएं दी है।
इस अवसर पर श्री Ashok Kumar IPS DG Law & Order Uttarakhand, श्री ए पी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण, श्री मुख्तार मोहसिन, पुलिस उपमहानिरीक्षक/ प्रधानाचार्य पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहें।