MOU between Uttarakhand and Israel

An Israeli trade on Wednesday met CM Trivendra Singh Rawat and offered to set up Algae and Cannabis farms in Uttarakhand. An Israeli company Puremagic Limited showed interest in farming and processing of GMP cannabis (medicinal cannabis) in Uttarakhand which has a huge demand for medicinal uses in Indian and international markets. The foreign delegation informed that the company is exploring possibilities of having a tie-up with Indian Industrial Hemp Association (IIHA) for farming and processing of medicinal GMP cannabis.

The Indian Industrial Hemp Association (IIHA) is the lone licensee of hemp cultivation in Uttarakhand. The Israeli delegation will also inspect the cannabis farm of IIHA at Pauri Garhwal, on Wednesday.

According to CM, with the implementation of these projects, there would be possibilities of generation of employment in agriculture, transportation, packaging and marketing fields in Uttarakhand. Delegation also informed CM Rawat that Puremagic is interested in producing Haematococcus pluvialis, species of algae, which is used in producing Astaxanthin, which can be further used in cosmetics and nutritional supplement with Israeli technology in Uttarakhand.

मुख्यमंत्री श्री Trivendra Singh Rawat के समक्ष बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में इसराइली व्यापारिक प्रतिनिधिमण्डल ने #Uttarakhand में एलगी फार्म (शैवाल या काई पौधे) तथा कैनबिस फार्म (भांग के पौधे) लगाने का प्रस्ताव रखा। इसराइली व्यापारिक कम्पनी प्योरमैजिक लिमिटेड ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र को जानकारी दी कि कम्पनी एलगी (शैवाल या काई) की एक प्रजाति होमोटोअकोकस प्लूविलिस जिसका उपयोग एसटेक्सउथीन बनाने मे किया जाता है जिसे काॅस्मेटिक्स व विभिन्न न्यूट्रिशनल सप्लीमेन्ट में प्रयोग किया जाता है, का उत्पादन इसराइली तकनीकी के प्रयोग से उत्तराखण्ड में करना चाहती है। इसके साथ ही उक्त इसराइली कम्पनी मेडिसनल जीएमपी कैनबिस (औषधीय भांग के पौधे) की खेती व प्रोसेसिंग भी उत्तराखण्ड में करना चाहती है, जिसकी भारत व विश्व बाजार में औषधीय प्रयोगों के लिए बहुत अधिक मांग है। प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि प्योरमैजिक लिमिटेड कम्पनी उत्तराखण्ड में मेडिसनल जीएमपी कैनबिस (औषधीय भांग के पौधे) की खेती व प्रोसेसिंग के लिए इण्डियन इण्डसट्रियल हैम्प ऐसोसिएशन के साथ भागीदारी की संभावनाओं पर विचार कर रही है। इण्डियन इण्डस्ट्रियल हैम्प ऐसोसिएशन (आईआईएचए) जो उत्तराखण्ड में भांग के खेती के लिए एकमात्र लाइसेंसी है। इस सम्बन्ध में इजराइली प्रतिनिधिमण्डल द्वारा बुधवार को पौड़ी गढ़वाल में इण्डियन इंडस्ट्रियल हैम्प ऐसोसिएशन (आईआईएचए) के कैनबिस फार्म का निरीक्षण किया जाएगा। उक्त परियोजनाओं के क्रियान्वयन से राज्य में कृषि, ट्रांसपोर्टेशन, पैकेजिंग, विपणन के क्षेत्र में उत्तराखण्ड में अधिकाधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।