SAMVEG IAS UK ACF Result #UKACF

SAMVEG IAS UK ACF Result #UKACF

UKPSC नें सहायक वन संरक्षक ACF 2019 का एक्जाम पहली बार कराया. नया SYLLABUS और पैटर्न की कोई जानकारी नहीं थी. कैसा पेपर आएगा और प्रश्न की प्रकृति कैसी होगी इसकी भी कोई जानकारी नहीं थी.SAMVEG IAS नें MAINS EXAM के question के लेवल और पैटर्न का सही सही आकलन करने की कोशिश की और वैसे ही पेपर बनाए जिसका samveg ias से जुड़े बच्चो को mains एक्जाम देने मे बड़ी आसानी हुई और mains मे 25 मे से 18 स्टूडेंट सिलेक्ट हो गये. Finally इनमें से 11 Candidate का नाम फाइनल रिजल्ट मे भी रहा. जिसमे टॉप रैंक के स्टूडेंट भी है. वैसे यहां सभी topper ही हैं कोई किसी से कम ज्यादा नहीं, बस किसी वजह से 10-15 मार्क्स का अन्तर है.इंटरव्यू में अभ्यर्थियों ने जिस तरह से SAMVEG IAS के ऊपर विश्वास जताया, SAMVEG IAS इसके लिए सभी सिलेक्टएड और नॉन सिलेक्टएड अभ्यर्थियों को तहेदिल से धन्‍यवाद करना चाहता है. अनुभव के आधार पर कह रहा हूं जो अभ्यर्थी चयनित नहीं हुए हैं, आगे कहीं न कहीं जरूर सिलेक्ट होंगे.विश्वास कीजिए SAMVEG IAS हर समय हर परीक्षा में आपके साथ है.यह परिणाम आपके वर्षों की कड़ी मेहनत का फल है. ईश्वर के आशीर्वाद और आपके परिवार के सहयोग का हैउसमे एक छोटा सा सहयोग SAMVEG IAS का भी रहा.#Samveg IAS के लिय भी यह उत्कृष्ट परिणाम है 43 मे से 22 candidates के साथ जुड़ाव .. अद्भुतएक बार फिर आप सभी को शुभकामनाएं 🙏🙏💐💐SAMVEG IAS.#UKPSC#UKACF#SAMVEGIAS

Want to be the first one to receive the new Content?

Enter your email address below and we'll send you the notes straight to your inbox.

Thank You For Subscribing

This means the world to us!

Spamming is not included! Pinky promise.