ग्रोथ सेंटर पहाड़ों में स्वरोजगार व स्थानीय आर्थिकी को मजबूत करने का जरिया बन रहे हैं।
माणा (चमोली), बीरपुर(उत्तरकाशी) में ऊन ग्रोथ सेंटर
लाखौरी (पौड़ी) में पीली मिर्च क्लस्टर ग्रोथ सेंटर
पीपलकोटी (चमोली) में काष्ठकला ग्रोथ सेंटर
धारचुला, बागेश्वर, थराली व जोशीमठ में कीड़ाजड़ी प्रोसेसिंग सेंटर
फुलचौड़ (हल्द्वानी), पिंडर घाटी, ऊखीमठ व जौनसार में हनी मिशन ग्रोथ सेंटर
मोरी, गहड़ व हरिद्वार में फिश फार्मिंग ग्रोथ सेंटर
पौड़ी के पीठसैंण मरोड़ा व टिहरी के मड़गांव में मंडुआ झंगोरा चौलाई प्रोसेसिंग सेंटर
26th jan parade participation
हर्ष का विषय है कि इस बार गणतंत्र दिवस परेड पर उत्तराखंड की झांकी में गांधी जी के अनासक्ति दर्शन की झलक मिलेगी। झांकी में बागेश्वर स्थित अनासक्ति आश्रम को दिखाया जाएगा। 1929 में गांधी जी ने बागेश्वर भ्रमण के दौरान इसी स्थान पर अनाशक्ति योग लिखी थी। इसी दौरान उन्होने कौसानी को ‘मिनी स्विट्ज़रलैंड की संज्ञा दी थी। यह गर्व का विषय है कि पिछले 19 साल में 10 बार राजपथ पर उत्तराखंड की झांकी प्रदर्शित की गई
………………………………………………….राज्यसभा में नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स अमेंडमेंट बिल पास कराने पर प्रधानमंत्री Narendra Modi जी व मानव संसाधन विकास मंत्री Prakash Javadekar जी का आभार व्यक्त करता हूं। इस बिल से उत्तराखंड के 16 हजार 608 शिक्षकों को लाभ मिल सकेगा जिन्हें वरिष्ठता का लाभ मिलने में देरी हो रही थी।
…………………..
उड़ान’ योजना के तहत देहरादून से पंतनगर के बीच सस्ती हवाई सेवा को फ्लैगऑफ़ किया। देहरादून से पंतनगर केवल 50 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। यह उड़ान सेवा गढ़वाल कुमाऊं के बीच कनेक्टिविटी मजबूत करेगी। इस फ्लाइट का किराया मात्र 1590 रुपए रखा गया है।
सरकार का प्रयास है:
?अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना से हर परिवार को बेहतर और निशुल्क इलाज उपलब्ध कराना।
?इन्वेस्टर्स समिट के जरिए राज्य में उद्योगों का तेजी से विकास और रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर उपलब्ध कराना।
?पर्यटन को राज्य की आर्थिकी का प्रमुख जरिया बनाना तथा इससे ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार से जोडना।